कौन हैं क्रिकेटर सरफराज खान?,पहले ही टेस्ट डेब्यू से आ गए चर्चाओं में

ख़बर शेयर करें




कौन हैं क्रिकेटर सरफराज खान sarfaraaz khan
दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सरफराज खान भारतीय क्रिकेटर है। सरफ़राज़ अपनी दमदार बैटिंग के लिए जाने जाते है। हाल ही में उन्होंने इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज से टेस्ट में डेब्यू किया।

Ad
Ad


इस दौरान शानदार बल्लेबाज करते हुए वो चर्चाओं का विषय बन गए। डोमेस्टिक क्रिकेट में वो मुंबई की तरफ से खेलते हैं। तो वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते है। सरफराज साल 2014 और 2016 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रह चुके है।

सरफराज खान का जन्म (Sarfaraz Khan Birth)
27 अक्टूबर 1997 को सरफराज खान का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता नौशाद खान भी क्रिकेट बैकग्राउंड से आते है। रणजी ट्रॉफी में वो मुंबई के लिए खेले थे। तो वहीं क्रिकेटर की मां तबस्सुम खान हाउसवाइफ है। सफराज़ के दो भाई है। मुशीर खान और मोईन खान भी क्रिकेट खेलते है। सरफराज खान ने 6 अगस्त 2023 को रोमाना जहूर से निकाह किया।

sarfaraz khan and father naushad khan
कौन हैं क्रिकेटर सरफराज खान?,पहले ही टेस्ट डेब्यू से आ गए चर्चाओं में
सरफराज खान शिक्षा (Sarfaraz Khan Education)
सरफराज खान ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई से ही ली। रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल से सरफराज ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी। पढ़ाई से ज्यादा सरफ़राज़ क्रिकेट में ज्यादा समय व्यतीत करते थे। क्रिकेट के चलते वो चार साल स्कूल नहीं जा पाए। जिसकी वजह से उन्होंने गणित और अंग्रेजी की प्राइवेट कोचिंग ली।

बचपन से ही क्रिकेट में थी दिलचस्पी
मुंबई में जन्में सरफराज खान का बचपन से ही क्रिकेट से जुड़ें रहे। पिता नौशाद खान क्रिकेटर थे लेकिन भारत के लिए नहीं खेल पाए। जिसकी वजह से सरफराज इंडियन क्रिकेट टीम में खेलकर पिता का सपना पूरा करना चाहते थे। छोटी उम्र से ही उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग लेनी शुरू कर दी थी। आजाद मैदान में नके पिता और कोच नौसाद खान सरफ़राज़ को ट्रेनिंग देते थे।

सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
सरफराज खान ने सुर्खियां तब बटोरी जब उन्होंने 45 साल पुराना सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। साल 2009 में 12 साल के सरफ़राज़ ने अपना हैरिस शील्ड मैच खेला।

sachin tendulkar safaraaz khan
कौन हैं क्रिकेटर सरफराज खान?,पहले ही टेस्ट डेब्यू से आ गए चर्चाओं में
हैरिस शील्ड मैच में सरफ़राज़ ने 421 गेंदों पर 439 रन बनाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 56 चौके और 12 छक्के लगाए। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वो मुंबई अंडर-19 टीम का हिस्सा बन गए। जिसके बाद जल्द ही उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम में भी जगह बनाई।

सरफराज खान अंडर-19 करियर
साल 2014 में घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते वो अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने छह मैचों में दो अर्धशतक जड़ें। सफराज़ साल 2016 अंडर-19 विश्व कप का भी हिस्सा रहे। टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। छह पारियों में उन्होंने 71 की औसत से 355 रन बनाए। अंडर-19 विश्व कप में उनके नाम सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है। सफराज़ ने दो विश्व कप में साथ अर्धशतक जड़े थे।

2015 में किया आईपीएल डेब्यू (Sarfaraz Khan IPL Career)
2015 में सफराज़ ने आईपीएल में डेब्यू किया। 17 साल की उम्र में सफराज़ आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। आईपीएल नीलामी मेंरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 50 लाख में खरीदा था।

safaraaz khan ipl rcb
कौन हैं क्रिकेटर सरफराज खान?,पहले ही टेस्ट डेब्यू से आ गए चर्चाओं में
चेन्नई के खिलाफ उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच खेला। जहां उन्होंने सात रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद वो लाइमलाइट में आए। अपने डेब्यू ईयर में उन्होंने 13 मैचों में 111 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हैं हिस्सा
साल 2016 में उन्हें फिटनेस के चलते कुछ ही मैचों के बाद टीम से बाहर कर दिया।आईपीएल 2017 में पैर में चोट के कारण वो पूरे सीजन बाहर रहे। 2019 में आरसीबी से रिलीज़ होने के बाद वो किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बने। जिसके बाद साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा। साल 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले। लेकिन ये सीजन उनके लिए ज्यादा खास नहीं रहा। चार मैचों में उन्होंने 53 रन बनाए।

सरफराज खान टेस्ट डेब्यू ( Sarfaraaz Khan Test Debut)
सरफराज खान ने 16 फरवरी 2024 को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। राजकोट में इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बने। इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज अनिल कुंबले ने उन्हें टेस्ट कैप पहनाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। शानदार बल्लेबाजी करते हुए सरफ़राज़ 62 रन बनाकर रन आउट हो गए।