दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने पर सामने आया हरीश रावत का रिएक्शन, बोले यूं ही…

ख़बर शेयर करें




कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे दिनेश अग्रवाल ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी को बाय-बाय कहने के बाद अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। जिस पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत का रिएक्शन सामने आया है।

Ad
Ad

सामने आया हरदा का रिएक्शन
हरीश रावत ने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। हरदा ने कहा कारण तलाशने होंगे कि सात बार विधायक का टिकट पाने, मेयर का टिकट पाने और मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद पाने वाले नेता ने पार्टी क्यों छोड़ी। जिसका अपने क्षेत्र में पूरा आधिपत्य रहा, मजबूत स्थिति में रहे हों, ऐसे लोगों को पीछे नहीं हटना चाहिए और भाजपा में तो कतई नहीं जाना चाहिए।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अग्रवाल ने बदला पाला
बता दें दिनेश अग्रवाल को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हाईकमान ने कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाया था। लेकिन चुनाव से ठीक पहले ही दिनेश अग्रवाल ने पाला बदल लिया। जिसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। रविवार को अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस ने किया छह साल के लिए निष्कासित
कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पूर्व मंत्री एवं पीसीसी सदस्य दिनेश अग्रवाल और नगर निगम पार्षद राजेश परमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि दोनों लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।