Video-कॉमेडी के नाम पर अश्लील बातें! ऐसा क्या बोल गए Ranveer Allahbadia ? जिससे इंटरनेट पर हो गया बवाल, जानें पूरा किस्सा,देखे video

Ad
ख़बर शेयर करें

यूट्यूबर और कॉमेडियन रणवीर इलाहाबादिया(Ranveer Allahbadia) सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं। उनके एक अश्लील सवाल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फेसबुक की टाइमलाइन से लेकर इस्टाग्राम और एक्स प्लेटफॉर्म तक सब जगह रणवीर इलाहाबादिया की निंदा हो रही हैं।

Video link-https://youtu.be/VTqJLb2gtZ0?si=i7k6TeKBIyMIWbKB
हाल ही में वो कॉमेडियन समय रेना(Samay Raina) के फेमस शो इडिंयाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) में बतौर जज शामिल हुए थे। जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से अभद्र सवाल(Ranveer Allahbadia obscene joke) पूछा। हंगामें के बाद यूट्यूब इंडिया ने भी अब ये क्लीप प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दी है। ऐसे में चलिए जानते है कि रणवीर इलाहाबादिया ने ऐसा क्या कह दिया जिससे वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।

अश्लील सवाल ने मचाया हंगामा( Ranveer Allahbadia obscene joke on Samay Raina Show)
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया BeerBiceps नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। वो पहले भी अपने बोल्ड और कभी-कभी डबल मीनिंग कंटेंट के लिए चर्चा में रहे हैं। इस बार भी वो अपने भद्दे सवाल की वजह से चर्चा का विषय बन गए। चलिए शुरूआत से जानते है पूरा मामला। रणवीर स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो Indias Got Latent में बतौर जज शामिल हुए। जज पैनल में उनके अलावा कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा उर्फ द रिबेल किड भी शामिल थे।

रणवीर इलाहाबादिया ने कंटेस्टेंट से पूछा अश्लील स्वाल
शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से एक बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा। शो का एपिसोड रिलीज होने के बाद जिसने भी ये देखा वो हैरान रह गया। रणवीर ने इंग्लिश में सवाल पूछा, “Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?” यानी “क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी हिस्से के लिए हर दिन सेक्स करते हुए देखेंगे या एक बार शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए रोकेंगे?”

इस सवाल को सुनकर दर्शक हैरान रह गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया की ट्रोलिंग शुरू हो गई। दर्शकों के बीच यूट्यूबर को लेकर आलोचना की बाढ़ आ गई।

सोशल मीडिया पर बवाल
एपिसोड आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर ये क्लिप वायरल हो गई। एक्स से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रणवीर के खिलाफ भारी विरोध शुरू हो गया। लोगों उनको इस तरह के असंवेदनशील और अश्लील सवाल पूछने के लिए ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने जहां रणवीर से माफी मांगने की मांग की। तो वहीं कुछ ने कानूनी कार्रवाई तक की बात कह डाली।

सेलेब्स ने भी जताई नाराजगी
रणवीर के इस अश्लील सवाल की निंदा करने वालों में कई बड़ी हस्तियां भी शामिल है। कवि और लेखक नीलेश मिश्रा ने कहा, “साधारण, भद्दा और असंवेदनशील शब्द केवल उबाऊ, बोरिंग लोगों के लिए हैं। ये क्रिएटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच निकलते हैं।”

तो वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “यह रचनात्मकता नहीं है, यह विकृती है। और हम विकृत व्यवहार को सामान्य नहीं मान सकते। इस भद्दी टिप्पणी को जोरदार तालियां मिलने का ये ट्रेंड हम सभी को चिंतित कर रहा है।”

मनोज मुंतसिर ने कहा ये
इसके अलावा सॉन्ग राइटर मनोज मुंतसिर ने भी रणवीर के बयान पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, “ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्यादा ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए हैं। ये पिशाच, ये परवर्ट जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं। पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आँखों से देखेंगे।” मनोज मुंतसिर ने तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तक को टैग करके कहा कि ऐसे “अभद्र कंटेंट को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।”

दर्ज हुई एफआईआर
बता दें कि शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने की वजह से रणवीर इलाहाबादिया, कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा उर्फ द रिबेल किड, समय रैना और शो इडिंयाज गॉट लेटेंट के मेकर्स के खिलाफ मुंबई के साथ साथ असम आदि जगह पर एफआईआर दर्ज की गई है।

रणवीर ने मांगी माफी
इस पूरे विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “मेरा कमेंट न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरे बस की नहीं है। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का उपयोग इस तरह से करना चाहता हूँं और जाहिर है कि मैं इसका इस्तेमाल इस तरह से नहीं करना चाहता हूं। जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं।”

बता दें कि रणवीर के इंस्टाग्राम पर 35 लाख फॉलोअर्स हैं। तो वहीं उनके यूट्यूब चैनल BeerBiceps को 83 लाख से ज्यादा ग सब्सक्राइबर्स हैं