प्रदेश की जनता की आवाज सड़क से सदन तक उठाने का किया जाएगा काम-कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष

ख़बर शेयर करें

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा की उत्तराखंड में जनता की आवाज़ को सड़क से सदन तक उठाने का काम किया जायेगा. यशपाल आर्य ने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताते हुए कहा की अभी नई सरकार का गठन हुआ है, अब देखना यही है कि सरकार का रोड मैप क्या है और सरकार किस तरह काम करती हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष बेरोजगारी, महगाई जैसे मुद्दों को लेकर जनता की आवाज़ को उठाने का काम करेगी.

Ad
Ad


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष तीनों कुमाऊँ से हैं, इनको लेकर कांग्रेस किस तरह पार्टी मे सामंजस्य बनायेगी, इस पर यशपाल आर्य ने कहा की इससे पहले भी इस तरह के प्रयोग होते रहे हैं. यही नहीं भाजपा मे भी इस तरह का प्रयोग हुआ है. लिहाजा कुमाऊँ और गढ़वाल को बाँटना ठीक नहीं है और पूरे उत्तराखंड के अंदर एकजुट होकर काम किया जायेगा. आगामी नगर निगम चुनाव, पंचायत चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस एकजुट होकर मजबूती से लड़ेगी.