कांग्रेस ने धन सिंह रावत पर लगाये ये आरोप, की इस्तीफे की मांग

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस ने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग को लेकर सचिवालय के बाहर धरना दिया है। कांग्रेसियों का आरोप है कि इस मामले में सरकार दोषियों को बचाने में लगी है।

Ad
Ad


सहकारिता विभाग में हुए भर्ती घोटाले की जांच को लेकर सोमवार को सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच कर दिया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी इस प्रदर्शन में पहुंचे। हालांकि पुलिस ने उन्हे बैरिकेट लगा कर रोकने की कोशिश की लेकिन वो कुछ आगे तक चले गए। इसके बाद कांग्रेसियों ने वहीं धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी।


कांग्रेस का आरोप है कि सहकारिता विभाग में धन सिंह रावत के कार्यकाल में ही भर्ती घोटाला हुआ है और उन्ही के कार्यकाल में जांच कैसे हो सकती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग की है।


वहीं इस प्रदर्शन के दौरान ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि राज्य की धामी सरकार भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दे रही है।