Youtube पर वीडियो करते हैं लाइक तो हो जाएं सावधान, युवक ने गवाए चार लाख रूपए

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यू ट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसे कमाने का लालच देकर ठगों ने एक युवक से चार लाख रूपए ठग लिए।

पिथौरागढ़ में ठगों ने युवक से ठगे चार लाख रूपए
टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में लोगों का ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बीत रहा है। पिथौरागढ़ जिले में यू ट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसे कमाने के चक्कर में एक युवक ने एक लाख रूपए गवां दिए। बताया जा रहा है कि ठगों ने उसे पैसे कमाने का लालच देकर उस से लाखों रूपए ठग लिए।

पुलिस ने आरोपी को बिहार से जाकर दिया नोटिस
पुलिस ने आरोपी को विहार जाकर नोटिस दिया है। इसके साथ ही न्यायालय में पेश होने की हिदायत दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के पवन विहार कॉलोनी गणेश सिंह ने एक जुलाई 2023 को पुलिस को एक तहरीर दी।

ऐसे दिया ठगी को अंजाम
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि एक व्यक्ति ने उसे यू ट्यूब पर वीडियो लाइक कर 50 रुपये प्रति वीडियो कमाने की बात कही। जिसके बाद उसे फैमिली वर्किंग टास्क ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में रुपये लेन-देन के बहुत सारे मैसेज दिखाए गए। इस ग्रुप में दिखाया गया कि लोग बहुत सारे पैसे जीत रहे हैं। पहले उसे कम रूपए दिए गए। लालच में आकर उसने 3,90,550 रुपये भेज दिए।

बिहार से आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की साइबर सेल के माध्यम से पहचान की। पुलिस ने आरोपी प्रसून कुमार निवासी पैडोमिनियां माल पोस्ट परूखी थाना शाकुंड, भागलपुर बिहार से दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस देकर न्यायालय में पेश को कहा।