Uttrakhand के लड़के को दिल दे बैठी यूरोप की रिबेका, हिंदू रीती-रिवाज में रचाई शादी

ख़बर शेयर करें

यूरोप की रिबेका को भारतीय संस्कृति इतनी पसंद आई कि उसने टिहरी के योग गुरु से हिंदू रीती-रिवाज में कशी विश्वनाथ मंदिर में सात फेरे लिए। इतना ही नहीं रिबेका ने अपना नाम बदलकर मीरा रख लिया। दोनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Ad
Ad

टिहरी के लड़के को दिल दे बैठी यूरोप की रिबेका
बता दें यूरोप के स्लोवाकिया की रिबेका और टिहरी के संदीप सेमवाल निवासी जाखणी चामासौड़ ने विश्वनाथ मंदिर में विवाह रचाया। मंदिर में मौजूद लोगों ने दूल्हे और दुल्हन को आशीर्वाद दिया। संदीप के प्यार में दीवानी हुई रिबेका ने अपना नाम बदलकर मीरा रख लिया।

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
जानकारी के अनुसार योग शिक्षक संदीप सेमवाल ने बताया की वह 12 साल की उम्र में ही ऋषिकेश के भरत मिलाप आश्रम चले गए थे। आश्रम में गुरु स्वर्गीय स्वामी रामकृपालु ने उन्हें योग व हिंदू धर्म की दीक्षा दी। संदीप ने बताया की वो ऋषिकेश में ही योग की शिक्षा देते थे।

2018 में यूरोप की रिबेका भी शिक्षा लेने ऋषिकेश आई थी। उनके गुरु ने दोनों के सामने एक-दूसरे से विवाह का प्रस्ताव रखा था। संदीप ने बताया की उनके गुरु ने ही रिबेका को मीरा नाम भी दिया था। लेकिन कोरोना और उसके बाद गुरु के निधन के चलते उन दोनों का विवाह नहीं हो पाया।

हिंदू रीती-रिवाज में रचाई शादी
हाल ही में रिबेका विवाह के लिए उत्तराखंड पहुंचीं। इसके बाद दोनों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में हिंदू रिवाज से शादी की।दोनों के विवाह पर संदीप के पिता मुरारी सेमवाल ने भी दोनों को आशीर्वाद दिया। संदीप ने कहा कि विवाह केवल दो लोगों का साथ नहीं बल्कि पवित्र बंधन है। जिसे उनकी पत्नी रिबेका भी समझती हैं।