केदारनाथ मंदिर में आलिंगन करते युवा जोड़े का वीडियो वायरल लोगों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

ख़बर शेयर करें

केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक लड़की के अपने प्रेमी को प्रपोज करने का वीड़ियों चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Ad
Ad

वायरल वीडियो राइडर गर्ल विशाखा है जो भारत की पहली फीमेल मोटो ब्लॉगर है। वहीं धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधि को लेकर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं।


केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक जोड़ा लड़की के हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है। बस तुरंत ही लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने प्रेमी को प्रपोज करती है। लड़की अंगूठी पहना देती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा देते हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधि को लेकर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं।

वायरल वीडियो राइडर गर्ल विशाखा है, जो भारत की पहली फीमेल मोटो ब्लॉगर है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने हिमाचल प्रदेश निवासी अपने प्रेमी को केदारनाथ मंदिर के सामने प्रपोज किया है, ये शिवजी की भक्त बताई जा रही है।
कई राज्यों ने ब्रांड एंबेसडर भी बनाया


बताया जा रहा है कि विशाखा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। उनकी मां ने उनके एक इंटरव्यू में कहा की आज जो आप विशाखा की सफलता देखते हो उसके पीछे उसकी तीन साल की कड़ी मेहनत है।


वहीं केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि केदारनाथ में कई लोग पर्यटक के रूप में आ रहे हैं, जिससे मार्यादाओं को भारी नुकसान पहुंच रहा है। इस पर रोक लगनी जरूरी है। मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।