वेदांता नेत्रालय ने लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर 145 की हुई जांच

ख़बर शेयर करें

रामनगर skt. com

Ad
Ad

वेदांता नेत्रालय में लोगों की दिक्कतों को देखते हुए रामनगर के लखनपुर के प्राइमरी स्कूल में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया जिसमें नेत्र परीक्षकों ने लोगों के आंखों की जांच की जिन्हें गर्मी तथा अन्य डिकटों

से परेशानियां थीं उन्हें निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया। कल 145 रोगियों का पंजीकरण हुआ।

इनमें से अधिकांश को मौके पर ही सलाह दी गई तथा कुछ जटिल रोगियों को नेत्र चिकित्सकों से सलाह लेने की बात कही गई कैंप के संचालक राजेश पाठक ने बताया कि वेदांता नेत्रालय लोगों की दिक्कतों को देखते हुए समय-समय पर कैंपों का आयोजन करता है तथा फ्री रेटिना कैंप भी लगाए जाते हैं कैंप के संयोजक पूर्व पार्षद नगर पालिका संजय रावत ने वेदांत नेत्रालय के राजेश पाठक नेत्र परीक्षकों का बुके देकर स्वागत किया। फ्री लोगों द्वारा वेदांता नेत्रालय के द्वारा लगाए गए कैंप की सराहना की और भविष्य में भी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए कैंप लगाने का अनुरोध भी किया