#vande #bharatवंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, कांच टूटने से सहमे यात्री, आखिर कौन फेंक रहा पत्थर?

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

इंदौर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव किया गया। कोच के कांच टूटने से अंदर सवार यात्री सहम गए। यह हादसा चिंतामन स्टेशन व उज्जैन के बीच लगातार दूसरे दिन हुआ। इससे यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। वहीं घटना के बाद आरपीएफ ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि इंदौर से भोपाल चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पांच दिन पहले इंदौर से नागपुर किया गया है, लेकिन इस ट्रेन पर पिछले दो दिनों से लगातार पथराव किए जा रहे हैं। वहीं ट्रेन में सुबह 6.50 मिनट पर उज्जैन सेक्शन के चिंतामन स्टेशन व उज्जैन के बीच पत्थर फेंके गए। इससे कोच नंबर सी-6 व सी-7 कोच के कांच फूट गए। इससे अंदर सवार यात्री सहम गए। आरपीएफ ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक दिन पहले भी हुआ था पथराव
बता दें कि इसी ट्रेन में एक ही स्थान पर एक दिन पहले भी पथराव किया गया। मामले में ट्रेन स्टाफ ने कहा कि मंगलवार को पथराव होने के बावजूद सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने सावधानी नहीं बरती।