राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में वी0आई0ए प्रशिक्षण का समापन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


आज गुरूवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में नर्सिग ऑफिसर्स के लिए माह अक्टूबर 2021 से प्रारंभ 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया।
डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, डा0 भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नैनीताल, डा वी0के सत्यवली चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व डा0 गीता जैन विभागाध्यक्ष स्त्री व प्रसूति रोग विभाग ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से 97 नर्सेज द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नर्सो को सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी देना व इसकी जांच के लिए प्रशिक्षण देना था।


उक्त जानकारी देते हुए डा0 गीता जैन विभागाध्यक्ष स्त्री व प्रसूति रोग विभाग ने बताया कि महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर प्रमुख कैंसर है, जिसका प्रथम चरण में कोई लक्षण नही होता है। प्रारंभिक अवस्था में इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर द्वारा पेप स्मियर जांच की जाती है। डा0 गीता जैन ने बताया कि दुर्गम स्थानों में यह जांच करना संभव नही हो पाता है, ऐसे में वी0आई0ए (विजुअल इन्सपेक्शन अंडर एसिटिक एसिड) के माध्यम से कैंसर रोग का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाया जा सकता है, जिसके लिए नर्सिंग संवर्ग को प्रशिक्षित किया गया है, जिससे अब नर्सिंग संवर्ग द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में भी यह जांच वी0आई0ए आसानी से की जा सकती है। विभागाध्यक्ष डा0 गीता जैन ने बताया कि स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की डा0 गोदावरी जोशी, डा0 महिमा व अन्य के सहयोग से 97 नर्सेज को सफलतापूर्वक वी0आई0ए प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इस अवसर पर डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, डा0 भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नैनीताल, डा वी0के सत्यवली चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व डा0 गीता जैन विभागाध्यक्ष स्त्री व प्रसूति रोग विभाग, डा0 गोदावरी जोशी, डा0 महिमा रानी व पी0जी छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।