उत्त्त्तराखंड-यहां ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी कार

ख़बर शेयर करें

रुड़की के नारसन में जिस जगह ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था। वहीं नारसन कस्बे के समीप एक कार आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसके बाद हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए कार हाईवे पर पलट गई, हादसे में नोएडा निवासी चार दोस्त घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है। हादसा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।


दिल्ली से घर लौटते समय 30 दिसंबर को नारसन कस्बे के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार मोहम्मदपुर जट्ट के पास हाईवे पर कट के पास हादसे का शिकार हो गई थी। इसमें ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार दोपहर एक बार फिर इसी जगह पर दिल्ली की ओर से आ रही एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।


हादसे से हाईवे हुआ जाम
टक्कर इतनी भीषण थी कि साइड से निकल रही हरियाणा रोडवेज की बस से टकराने के बाद कार डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे पर दूर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।


घायलों के परिजनों को दी सूचना
दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन के जरिए साइड कराया गया। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि साहिल, सावन, प्राची गौतम व क्षुति निवासी गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा हादसे में घायल हो गए हैं। इनकी कार की रफ्तार काफी अधिक थी, घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.