उत्तरांचल विद्या मंदिर में मनाया गया हरेला
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
उत्तराखंड के लोक पर्व की आज हर जगह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. पौधारोपण के अलावा विभिन्न तरह के पकवान और बड़े बुजुर्गों द्वारा अपने भविष्य के होनहार ओ को शुभाशीष देते हुए हरेला चढ़ाया.
रामपुर रोड स्थित उत्तरांचल विद्या मंदिर में बच्चों ने कुमाऊनी परिधान में हरेला पर्व का आयोजन किया. इस दौरान बच्चों ने हरेले से संबंधित गीत और कविताएं सुनाई अपनी धरा को सुंदर बनाने के लिए पौधों से श्रृंगार करने का आह्वान किया ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण युक्त भविष्य तैयार हो सके .
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधन और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे. प्रबंधक पीसी पांडे ने सभी छात्र छात्राओं से पेड़ पौधों की सुरक्षा करने के साथ ही इनसे होने लाभों पर प्रकाश डाला सभी बच्चों को हरेला की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्ग छोटे बच्चों को हरेला चढ़ाते वक्त उनके भविष्य की सभी सफलताओं के लिए आशीर्वाद देते हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें