उत्तराखंड-यहां उक्रांद ने किया 10 दिवसीय पहाड़ी स्वाभिमान यात्रा का आगाज

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड क्रांति दल ने आज चौखुटिया में 10 दीन के पहाड़ी स्वाभिमान यात्रा का आगाज किया और यहां विकासखंड के खिरचौरा धाम बाजार में जन गीतों, भू- कानून लागू करने सहित विभिन्न नारों के साथ जुलूस निकाला,क्रांतिवीर चौराहे पर आम सभा कर जनता से राज्य की अस्मिता ,बेहतरी व भू- कानून लागू करने के लिए उक्रांद के पक्ष में खड़े होने की अपील की गई।द्वाराहाट विकासखंड से बुधवार को चौखुटिया पहुंची उक्रांद की पहाड़ी स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की। यहां खिरचौरा धाम से हुई, मुख्य बाजार में नारों, जन गीतों के साथ जुलूस निकालकर क्रांतिवीर चौराहे पर जनसभा की गई, जनसभा में बोलते हुए पूर्व विधायक व यात्रा का नेतृत्व कर रहे पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तराखंड को बने 21 साल पूरे होने जा रहे हैं बावजूद आज भी उत्तराखंड की अवधारणा जैसे कि तेेसी है।यहां बारी-बारी से भाजपा कांग्रेस सत्ता में रहकर केंद्र के इशारों पर राज्य को लूटने का काम कर रहे हैं ,

Ad
Ad

राज्य आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। कहां राज्य को बने जहां 21 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं लेकिन राज्य की स्थाई राजधानी आज तक नहीं बन पाई, मजबूत भू- कानून नहीं होने से राज्य की जमीन कौड़ियों के भाव बाहरी लोगों को बेची जा रही हैं कहा राष्ट्रीय पार्टियों की नीति और नियत सही नहीं होने से नौजवान बेरोजगार है ,तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि ,पर्यटन की नीतियों के अभाव में राज्य पिछड़ते जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में घर लौटे सैकड़ों नौजवान रोजगार के अभाव में कुंठित हैं, वही जंगली ,आवारा जानवरों ने पहाड़ की आर्थिक रीढ़ कृषि को चौपट कर दिया है उन्होंने कहा आज जनता राष्ट्रीय मुद्दों पर तो चर्चा करने को तैयार रहती है लेकिन हमारे घर ,गांव, राज्य का विकास कैसे होगा आवश्यकता इस पर चर्चा करने की है ।

तथा राष्ट्रीय पार्टियों की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि कभी भी इन पार्टियों ने उत्तराखंडियों की बेहतरी के लिए नहीं सोचा उन्होंने जनता से इन 20 वर्षों में राज्य की दशा और दिशा पर सीधे सवाल राष्ट्रीय पार्टियों से पूछने की अपील कर राज्य को बचाने के लिए उक्रांद के साथ एकजुटता से जुड़ने का आह्वान भी किया।उक्रांद की पहाड़ी स्वाभिमान यात्रा द्वाराहाट विकासखंड के बाद चौखुटिया में पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को खिरचौरा धाम से शुरू होकर चांदीखेत, गनाई बाजार,पाण्डुवाखाल,सिमलखेत, रामपुर ,चौकुड़ी ,जमणिया, वीरखमु,पीपलधार, बौनीगाड़, रमनागांव, तल्ला ताजपुर, मल्ला ताजपुर ,सुनगढ़ी क्षेत्रों में पहुंची । इस दौरान अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभायें भी हुई।इस दौरान पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत ,ज्येष्ठ प्रमुख गीता बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह संगेला, महिला ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डी देवी ,युवा अध्यक्ष मनोज तडियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजेन्द्र नेगी ,भवानी देवी, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।