उत्तराखंड-यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके
पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भूकंप के झटके। घरों से बाहर निकले लोग दोपहर 12:57 पर महसूस किए भुकंप के झटके। रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता।
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिले के थल, तेजम, अस्कोट, नाचनी, बंगापानी आदि क्षेत्रों में लोग भूकंप के झटके लगते ही अपने घरों से बाहर की दौड़ पड़े।
प्राप्त समाचार के मुताबिक आज दोपहर लगभग 12:57 पर पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके से हडकंप मच गया लोग घरों से बाहर निकल आए। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई।
वहीं भूकंप का केंद्र सतह से करीब 5 किलोमीटर नीचे था हालांकि, भूकंप के झटकों से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप का केंद्र तेजम बताया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में 5 किमी की गहराई में था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रांर्गत भूकंप से क्षति होने संबंधी सूचना नहीं मिली है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें