उत्तराखंड -यहां ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी की बाइक सीज करने पर हुई थाने की बिजली गुल

ख़बर शेयर करें

राज्य के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है यहां पर जब पुलिस ने ऊर्जा निगम के एक संविदा कर्मी की बाइक सीज कर दी। ऐसे में गुस्साएं बिजली कर्मी ने झनकईया थाने समेत आसपास के क्षेत्र की बिजली ही गुल कर दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने चार नामजद समेत एक अज्ञात संविदा कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार मेलाघाट निवासी और लोहियाहेड बिजलीघर में कार्यरत लाइनमैन हरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि दो सितंबर को झनकईया थाने से फोन आया कि थाने समेत आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं है। जब वह लाइन चेक करने गया तो थाने के पास वाले ट्रांसफार्मर के तीनों फ्यूज के तार हटे मिले। साथ ही एलटी लाइन भी शाट सर्किट कर बाधित की गई थी।

Ad
Ad

यदि फ्यूज जोड़ दिए जाते तो एलटी लाइन में स्पार्किंग से धमाका हो सकता था।यह काम मुडेली निवासी जयप्रकाश एवं एक अन्य ने किया था। उसी दिन मुडेली निवासी संविदा लाइनमैन राकेश गौतम की बाइक भी झनकईया थाने में सीज की गई थी। ऐसे में राकेश व उसके साथी जीतू राणा, संविदा मीटर रीडर चंद्रशेखर भट्ट द्वारा बाइक सीज होने पर बदले की भावना से ट्रांसफार्मर के साथ छेड़छाड़ कर बिजली गुल की गई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश फत्र्याल ने बताया कि राकेश गौतम, जीतू राणा, चंद्रशेखर भट्ट, जयप्रकाश राणा एवं एक अज्ञात के खिलाफ धारा आइपीसी 336 एवं विद्युत अधिनियम की धारा 140 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।