उत्तराखंड -यहां गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चों को जन्म ,अस्पताल ने लौटाया

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के सरकार भले ही लाख दावे कर ले लेकिन सच्चाई किसी से छिपी नई है और इसकी पुष्टि करते है खुद उत्तराखंड के अस्पताल और उनमें तैनात कुछ चिकित्सक। उत्तरकाशी से एक संवेदनहीन मामला सामने आया है । इसमें एक गर्भवती महिला ने सड़क में ही बच्चे को जन्म दे दिया।


दरहसल गत दिवस को ग्राम चपटाड़ी हाल नगर पालिका वार्ड नंबर चार निवासी महिला किरन को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे सुबह करीब 9:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाए। लेकिन वहां मौजूद नर्स ने यह कह कर लौटा दिया कि अस्पताल में प्रसव की सुविधा नहीं है। परिजन महिला को लेकर लौट गए। लेकिन महिला ने महज आधे किमी दूर रास्ते में ही नवजात का जन्म दे दिया। बाद में प्रसूता को स्थानीय लोगों की मदद से उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नर्स पर प्रसव पीड़ा होने के बाद भी वापस लौटाने का आरोप
महिला के पति उपेंद्र लाल का आरोप है कि अस्पताल में तैनात नर्स ने अस्पताल में प्रसव के लिए सुविधाएं न होने की बात कह कर लौटा दिया। इसके बाद वे पैदल ही घर लौट रहे थे। लेकिन किरन ने महज आधे किमी दूर चलकर बच्चे का जन्म दे दिया।

हालाँकि, सीएचसी में इस तरह का मामला कोई नया नहीं है। पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इस तरह की लापरवाही सामने आ चुकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी अंगद राणा का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर प्रसव के लिए आई महिला को लौटाया गया तो मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.