जब पूर्व मंत्री ही फरियादी बन कमिशनर दरबार पहुंचे देखें वीडियो#[email protected] darbar

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

सरकार के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर कमिश्नर दरबार में उस समय बड़ा कोतूहल उभर कर आया जब कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और जल मिशन के तहत उनकी विधानसभा के कई क्षेत्रों में कार्य नहीं होने की शिकायत को लेकर कमिश्नर के सामने पहुंचे तो उस समय उन्होंने जल संस्थान की को उनके द्वारा की जा रही लापरवाही और कार्यों की प्रगति के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर फटकार भी लगाई.

कमिशनर दीपक रावत ने जल निगम के जीएम को इस संबंध में उपस्थित होने के निर्देश भी दे दिए.जनता दरबार में सबसे मजेदार बात ये रही कि विधायक बंशीधर भगत खुद एक फरियादी के रूप में पहुंचे थे । विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने दरबार में ही जल संस्थान के अधिकारी श्रीवास्तव को डांट लगाई,और कहा ना तो तुम कोई काम करते हो ना ही तुम्हारा बोलने का तरीका।

मैने साल भर से पैसा मंजूर किए है तुमने एक काम नहीं किया जल जीवन मिशन के बारे में जनता हमसे पूछ रही है हमारे कपड़े फाड़ेंगी। इन तमाम बातों पर एक्शन लेते हुए जांच आयुक्त दीपक रावत ने सीडीओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया है एक भी काम नहीं चल रहा अधिकारी से जब कहा गया कि लिस्ट पढ़ कर सुनाओ कहां काम चल रहा है तो कालाढूंगी की जगह कोटाबाग और नैनीताल के काम गिनाने लगा।

इस पर विधायक और बिफर गए और कहा अरे मेरी विधानसभा का बताओ। हा एक काम मीठा आंवला का जरूर निकला जो चल रहा।

इससे पूर्व अन्य। मामलो में मण्लायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में शिकायतकर्ता एवं अधिकारियों के साथ रूबरू होकर लम्बित जनसमस्याओं का समाधान किया। विगत जनता दरबार में शिकायतकर्ताओं के द्वारा लम्बित शिकायतों को आयुक्त श्री रावत द्वारा समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया।जनसमस्याओं में शिकायतकर्ता गीता नेगी निवासी कमलुवागांजा ने बताया कि 900 वर्ग फीट प्लाट उन्होंने दीपक बोरा पुत्र हीरा सिंह बोरा निवासी कमुलवागांजा से क्रय किया था।

श्रीमती नेगी ने आयुक्त को बताया कि 7 लाख 80 हजार धनराशि का भुगतान उन्होंने बैंक व कैश के रूप में दीपक बोरा को दी थी। दीपक बोरा द्वारा प्लाट का रजिस्ट्रेशन दो वर्षो से नही की गई है ना ही धनराशि वापस की गई।

आयुक्त ने जनता दरबार में भू-एजेन्ट दीपक बोरा एवं गीता नेगी का संवाद कर दीपक बोरा द्वारा कबूल किया कि उन्होंने 7 लाख 80 हजार की धनराशि प्राप्त की है। आयुक्त श्री रावत ने दीपक बोरा को हिदायत दी कि एक सप्ताह के भीतर सम्पूर्ण धनराशि गीता नेगी को वापस की जाए अन्यथा आपके खिलाफ फ्रॉड-लैंड एक्ट के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही के साथ ही एफआईआर दर्ज की जायेगी।

कमला पंत मधुवन कॉलोनी गोविन्द गढवाल ने आवासीय भवन के निकट 11 केवी विद्युत लाईन के शिफटिंग कराने का अनुरोध किया। मौके पर अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि अवर अभियंता द्वारा स्थलीय निरीक्षण के पश्चात उक्त कार्य सम्पादन हेतु 1 लाख 21 हजार का आंकलन किया गया। श्रीमती कमला पंत द्वारा उक्त धनराशि कार्यालय में जमा करने के पश्चात विद्युत विभाग द्वारा कार्य सम्पादित किया जायेगा।

जाहिद हुसैन निवासी पाकीजा कॉलोनी काशीपुर का प्लाट जसपुर खुर्द पाकिजा कालोनी में लिया था कब्जा नही मिलने के कारण मकान का निर्माण नही हो पाया। आयुक्त द्वारा जाहिद हुसैन को खाली प्लाट व अर्द्वनिर्मित मकान पर कब्जा दिया गया। जिस पर जाहिद हुसैन द्वारा आयुक्त का धन्यवाद किया गया।


Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.