उत्तराखण्ड उत्तराखंड- इस विधायक के कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अंधाधुंध की फायरिंग,देखे वायरल वीडियो 27 January, 2025 Ankur Saxena ख़बर शेयर करें रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर अंधाधुंध फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद अब क्षेत्र में तनाव हो गया है। घटना के बाद देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हैं। खानपुर विधायक के समर्थक भी जुटना शुरू हो गए हैं।वहीं घटनाक्रम को देखते हुए लंढौरा में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद बड़ी संख्या में लंढौरा में भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से विधायक उमेश कुमार के घर पर जगह-जगह गोलियों के निशान बने हुए हैं और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के साथ-साथ बाकायदा इस घटना की वीडियो भी बनाई गई हैं।बता दें कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार में बीते लंबे से जुबानी जंग चल रही है. दोनों अक्सर एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे है. लेकिन अब बात गालीगलौच के बाद गोलीबारी तक पहुंच गई है।बताया जा रहा है कि रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ रुड़की गंगनहर किनारे स्थित खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में घुस गए और जमकर फायरिंग के साथ-साथ गाली गलौच की. विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में मौजूद लोगों ने जब प्रणव सिंह चैंपियन और उसके साथियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला कर दिया। प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद प्रणव सिंह चैंपियन वहां से चले गए. अपने कार्यायल पर फायरिंग की सूचना मिलते ही उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे, बताया जा रहा है कि उमेश कुमार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के कार्यालय की तरफ जाने ही वाले थे कि एसपी देहात समेत आसपास के थानों से पुलिस बल और एनपीआर पहुच गया. इसके बाद विधायक उमेश कुमार ने पुलिस को चेताया कि अगर चैंपियन को नहीं पकड़ा तो वह खुद ही अपना बदला लेने में सक्षम है. फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए - 👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें 👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें 👉 यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करें Continue Reading Previous डीपीएस के स्प्रिंग कॉर्निवाल 3-0 मे मची धूम,लकी ड्रा मे ईनाम पाकर खुशी झूमे विजेताNext Video-चैंपियन और उमेश विवाद मामले में शासन प्रशासन हुआ सख्त, दोनों को किया गिरफ्तार एसएसपी ने कही ये बात More Stories उत्तराखण्ड हल्द्वानी : कमरे में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, उसमें सोया था परिवार 13 March, 2025 Ankur Saxena उत्तराखण्ड Dehradun accident : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जाना घायलों का हाल, परिजनों को दिया मदद का आश्वासन 13 March, 2025 Ankur Saxena उत्तराखण्ड Flipkart पर शुरू होने वाली है Holi Sale 2025! पाएं 85% तक की छूट जानिए क्या हैं ऑफर… 13 March, 2025 Ankur Saxena