Upcoming Nissan Cars: भारतीय बाजार में निसान लॉन्च करेगा ये नई कारें, इलेक्ट्रिक मॉडल भी है शामिल

Nissan Motors: भारतीय बाजार में निसान ने फिलहाल मैग्नाइट सब-4 मीटर एसयूवी को ही उतारा है। साल 2024 में इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च होने वाला है। इसके साथ ही कंपनी लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मैग्नाइट का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में देश से एक्सपोर्ट भी करना शुरू करेगी।
भारतीय बाजार में साल 2025 तक निसान का कोई भी नया मॉडल लॉन्च करने का प्लान नहीं है। लेकिन कंपनी 2025 में 2 न्यू एसयूवी, एक न्यू एमपीवी और एक नई इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है।
Upcoming Nissan Cars न्यू मिड साइज SUV
साल 2025 तक भारतीय बाजार में निसान एक नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाला है। न्यू मॉडल रेनॉ-निसान एलायंस के सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने वाला है। मिड साइज एसयूवी के कुछ इंटीरियर बिट्स और बॉडी पैनल नई जनरेशन के डस्टर जैसे होंगे।
हाइब्रिड या माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ नया मॉडल पेश किया जा सकता है। चेन्नई स्थित प्लांट में इस एसयूवी को नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर के साथ तैयार किया जाएगा। साथ ही इस न्यू मॉडल को एक्सपोसट भी किया जाएगा। ये नया मॉडल हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाईराइडर, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा और अपने सेगमेंट के बाकी मॉडल्स को टक्कर देगा।
नई 7-सीटर SUV
SUV का 7-सीटर वर्जन रेनॉ, डस्टर पेश करेगी। न्यू 7-सीटर एसयूवी डेसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड होने वाली है। AISA ही कुछ निसान भी साल 2025 में लॉन्च करेगी। निसान न्यू 7-सीटर एसयूवी पेश करेगी जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल और माइल्ड हाइब्रिड इंजन मिल सकता है।
नई 3-रो MPV
निसान एक न्यू एंट्री-लेवल 3-रो एमपीवी लॉन्च करने वाली है जो रेनॉ ट्राइबर पर आधारित होगी। चेन्नई में इस एमपीवी पर निर्माण रेनॉ-निसान एलायंस में बनाया जाने वाला है।
MPV मैनुअल और एमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस से लैस होगी। साथ ही 1.0-लीटर 3-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी। इसके अलावा मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन होने की संभावना है।
छोटी ई.वी
इन सब के अलावा निसान एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक करने की तयारी में है। ये CMF-AEV प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली है। छोटी ई.वी का मॉडल रेनॉ के एंट्री-लेवल क्विड EV से प्रेरित होने वाला है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें