#nainital New Year पर आ रहे हैं नैनीताल तो दें ध्यान, वरना हो जाएंगे परेशान

ख़बर शेयर करें

नए साल का जश्न हर कोई धूमधाम से मनाता है। देशभर में न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए नैनीताल पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है। अगर आप भी न्यू ईयर पर नैनीताल जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए। नैनीताल में होटल 80 फीसदी बुक हो चुके हैं।

Ad
Ad

New Year सैलिब्रेशन के लिए पहली पसंद बना नैनीताल
क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर नैनीताल समेत पूरे प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं। सरोवर नगरी नैनीताल न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए देशभर में पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है। नैनीताल शहर के प्रमुख होटलों में अभी तक 80 प्रतिशत से अधिक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में अगर आप नैनीताल आने का प्लान बना रहे हैं तो होटल बुक कर लेने चाहिए वरना आप परेशान हो सकते हैं। बता दें कि इस बार कोविड के बाद नैनीताल में सबसे ज्यादा पर्यटक आने की संभावना है।

पार्किंग के लिए विशेष प्लान तैयार
हर साल नैनीताल में क्रिसमस और नए साल के जश्न मनाने के लिए लाखों की संख्या में लोग आते हैं। जिस से शहर में यातायात को लेकर काफी दिक्कतें सामने आती हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस बार ज्यादा लोगों के आने की संभावना है जिसके चलते जिला और पुलिस प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष प्लान तैयार कर लिया है।

नैनीताल के पास के इलाकों में भी होटलों में एडवांस बुकिंग
नैनीताल के साथ ही इसके आस-पास के इलाकों में भी होटलों में बुकिंग हो रही है। जिले के समीपवर्ती किलबरी, पंगोट, मंगोली, ज्योलीकोट, भवाली रोड में भूमियांधार तक के होटल-गेस्ट हाउस व होम स्टे में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है। बता दें कि नैनीचताल और इसके आस-पास लगभग पांस से भी ज्यादा होटल हैं। सभी होटलों में एडवांस बुकिंग ओपन है।

यहां कर सकते हैं वाहन पार्क
नैनीताल में होटलों के साथ ही पालिका व प्रशासन की तरफ से पर्यटकों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। डीएसए मैदान, मेट्रोपोल, सूखाताल, तल्लीताल हल्द्वानी रोड, बीडी पांडे अस्पताल के समीप पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही प्रशासन ने जीजीआइसी मैदान व साथ ही जूनियर हाईस्कूल मैदान में वैकल्पिक पार्किंग बनाने के बारे में सोचा है।