UPCL के एमडी को मिला दो साल का सेवा विस्तार, उठ रहे कई सवाल
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड एक बार फिर सुर्खियों में है। यूपीसीएल के एमडी को दो साल का सेवा विस्तार मिल गया है। जिसके बाद से इसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं। इसके साथ ही कई सवाल भी उठ रहे हैं।
UPCL के एमडी को मिला दो साल का सेवा विस्तार
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अनिल यादव को दो साल का सेवा विस्तार दे दिया गया है। बता दें कि यूपीसीएल के एमडी का कार्यकाल 31 अक्टूबर को पूरा होने जा रहा रहा है। लेकिन उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उनको दो साल का सेवा विस्तार दे दिया है। जिसके बाद कई सवाल उठ रहे है कि आखिर दूसरे अधिकारियों को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है ?
कई विवादों में घिरे हैं एमडी अनिल यादव
आपको बता दें कि यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव कई विवादों में घरे रहे हैं। उन पर कई भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है। हालांकि बीजेपी के कुछ नेता अपनी सरकार के इस फैसले में पक्ष में नहीं है। भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए।
सत्ता पक्ष पर विपक्ष उठा रहा कई सवाल
इस पूरे मामले पर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने सरकार पर सीधे भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सेवा विस्तार से जूनियर अधिकारियों का मनोबल टूटता है।
वहीं यूपीसीएल के एमडी पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ समेत कई लोगों ने करोडों के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा चुका है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कुछ दिन पहले ही अनिल यादव पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। ऐसे में अनिल यादव को सेवा विस्तार देना कई सवाल खड़े कर रहा है। इसके साथ ही धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी सवाल उठा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें