दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

ख़बर शेयर करें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे। देहरादून पहुंच कर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने देहरादून स्थित कैनाल रोड पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया।



पीएम जन औषधि केंद्र का किया निरिक्षण
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा की देशभर में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। जन औषधि केंद्र में लोगों को सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ये दवा बाजार से आधे से भी कम भाव में दी जाती है। लोगों को जन औषधि केंद्र पर विश्वास कायम रखते हुए यहां की दवाओं को इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे लोगों की जेब पर इसका असर ना पड़े।


जन औषधि केंद्र को बताया पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के तहत आमजन को सस्ती दवा दी जाती है। आगे मंत्री कहते हैं कि जन औषधि केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है। जिसको लेकर लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक गंभीर है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.