UKSSSC : हाकम गैंग का नया कारनामा, पास कराने के नाम पर ठग लिए एक करोड़ !
रविवार को प्रदेश में स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन यूकेएसएसएससी द्वारा कराया गया था। जिसमें पेपर लीक होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने जब दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जो मामला पेपर लीक नहीं बल्कि ठगी का निकला।
प्रदेशभर में यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन कराया गया था। परीक्षा के दौरान परीक्षा का पेपर लीक होने की अफवाह फैल गई। जिस से एक बार फिर हड़कंप मच गया।
इस सूचना के पुलिस के पास पहुंचते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया। तीन घंटे की पूछताछ के बाद पता चला कि मामला पेपर लीक का नहीं बल्कि नौकरी के नाम पर ठगी का है।
नौकरी के नाम पर ठग लिए लाखों रूपए
मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा के दौरान पुलिस को पेपर लीक की सूचना मिली। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया। लगभग तीन घंटे तक इनसे पूछताछ की गई। जिसके बाद ये मामला ठगी का निकला। इसके साथ ही पता चला कि मामला नेहरू कालोनी थाने में कुछ दिन पहले आई एक ठगी की शिकायत से संबंधित है।
2019 से कर रहे हैं ठगी
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के रहने वाले दो युवकों ने नेहरू कालोनी क्षेत्र में रहने वाले एक जेई के भाई से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। दोनों ने युवक से लाखों रूपए ठग लिए। पूछताछ में पता चला कि ठगी की ये सिलसिला 2019 से जारी थी। इसके साथ ही पता चला कि दोनों ने कई और युवकों से नौकरी के नाम पर एक करोड़ रूपए ठगे हैं।
हाकम के करीबी बताए जा रहे हैं दोनों युवक
पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि 2019 से इस तरह की ठगी कर रहे थे। दोनों सगे भाई हैं और ये पेपर लीक के मास्टर मांइड हाकम सिंह के करीबी हैं। दोनों से जब ठगी की रकम के बारे में पूछा गया तो दोनों का कहना है कि वो उसे जुए में हार गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें