ट्रांसपोर्ट नगर चौकी को थाने में बदलने की मांग को लेकर डीजीपी को दिया ज्ञापन #transportnagar #policesation

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

रामपुर रामपुर रोड के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आए दिन ट्रैफिक जाम को देखते हुए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्डा के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीजीपी कुमार से मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट नगर चौकी को थाने में बदलने की मांग की है चड्ढा ने डीजीपी से मुलाकात के दौरान कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर चौकी काय छोटा स्वरूप था लेकिन इस चौकी क्षेत्र में दर्जनों ग्राम सभा में शामिल होने से यहां पर आबादी बढ़ चुकी है और जिससे यहां पर अपराध काफी बढ़ गया है जिससे पुलिस पर काफी दबाव रहता है इसलिए इस चौकी को थाने में परिवर्तित किया जाए ताकि इसके अंदर कई एन चौकियां आ सके और कानून व्यवस्था और यातायात सुचारू रूप से चल सके.

इस संबंध मेंआज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा के नेतृत्व में शहर की जाम व्यवस्था के संबंध मे डीजीपी उत्तराखंड पुलिस श्री अशोक कुमार जी से सर्किट हाउस में भेंट करी एवं मांग की.

यातायात नगर पुलिस चौकी को थाने का दर्जा दिया जाए जैसा कि यातायात नगर चौकी का निर्माण केवल यातायात नगर की देखरेख यातायात नगर की शांति व्यवस्था के हेतु किया गया था। लेकिन चौकी का कार्य क्षेत्र काफी बढ़ा दिया गया इसमें देवलचौड़ से लेकर फुटकुआं गन्ना सेंटर, मानपुर पश्चिम, मानपुर दक्षिण, जीतपुर नेगी, पंचायत घर, बिरला स्कूल बेलबाबा हरिपुर जन्म सिंह महर्षि स्कूल वाला क्षेत्र तक का क्षेत्र जोड़ दिया गया है।

जिससे कि इस पुलिस चौकी का कार्यभार काफी बढ़ गया इस वजह से क्षेत्र में अपराध काफी बढ़ रहा। और राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल दिल्ली हाईवे इसी के क्षेत्र में पड़ता है वह मंडी बाईपास यातायात नगर के तीनों गेट देवलचौड में अधिकतर जाम की समस्या बनी रहती है यातायात नगर चौकी जाम व्यवस्था देखने में ही व्यस्त रहती है जिसको लेकर डीजीपी महोदय को मांग पत्र दिया गया कि उक्त चौकी को पुलिस चौकी को थाने का दर्जा दिया जाए । इससे यहां की यातायात व्यवस्था शांति व्यवस्था Law & Order में सुधार आए। अंत में डीजीपी महोदय द्वारा अपने स्तर से हर तरीके के सहयोग का आश्वासन दिया गया ज्ञापन देने वालों में अमरजीत सिंह बोपाराए वरिष्ठ व्यापारी दलजीत सिंह चड्ढा पंकज खत्री रमन चौधरी प्रताप सिंह हरजीत सिंह चड्डा आदि उपस्थित थे।