कल होगी धामी कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

मंगलवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। मंगलवार को होने वाली बैठक में प्राथमिक परिवारों को 50 प्रतिशत अनुदान पर एक किलो नमक और दो किलो चीनी देने के अलावा शिक्षा समेत अन्य मुद्दों पर चरेटा हो सकती है।


मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा। सचिवालय में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में निवेश और अवस्थापना, नीति आयोग की तर्ज पर थिंक टैंक सेतु लाने पर चर्चा होगी।


कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
कल होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक में अंतोदय और प्राथमिक परिवारों को 50 प्रतिशत अनुदान पर एक किलो नमक और दो किलो चीनी देने पर चर्चा की जाएगा। इसके साथ ही गृह विभाग, कृषि, शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी पदों की नियमावली में संशोधन समेत अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।