बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की तैयारी, बिल का करंट निकालेगा जान
उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड अब आपके बिजली के बिल में बड़ा इजाफा की तैयारी कर रहा है। यूपीसीएल ने बिजली की दरों में भारी इजाफे का प्लान तैयार कर लिया है। इसके बाद आपके बिजली बिल में 15 फीसदी से अधिक की वृद्धि हो सकती है।
दरअसल यूपीसीएल ने हाल ही में नियामक आयोग के सामने एक अप्रैल 2023 से बिजली दरों में कुल 7.72 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव में यूपीसीएल ने सरचार्ज को जोड़ने में गलती कर दी थी। लिहाजा आयोग ने इस प्रस्ताव को वापस कर दिया और संशोधित प्रस्ताव मांगा।
अब यूपीसीएल ने संशोधित प्रस्ताव नियामक आयोग को भेज दिया। इसमें कुल मिलाकर 16.95 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की गई है।
यूपीसीएल ने महंगी बिजली खरीद के घाटे से उबरने के लिए नियामक आयोग में 1355 करोड़ 41 लाख रुपये उपभोक्ताओं से वसूलने की मांग की थी।
यूपीसीएल की इस मांग पर हुई जनसुनवाई के बाद नियामक आयोग ने यूपीसीएल को 6.5 प्रतिशत सरचार्ज बढ़ोतरी करते हुए बिजली बिल वसूलने की अनुमति दी थी। सरचार्ज लगाने की मियाद एक सितंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक रखी गई थी।
अब यूपीसीएल की नई मांग पर नियामक आयोग सुनवाई करेगा। इसके बाद प्रस्ताव पर कोई फैसला होगा।
श्रेणी पुराना प्रस्ताव नया प्रस्ताव
घरेलू 5 % 9 %
गैर घरेलू 7.8 % 15%
पब्लिक यूटिलिटी 09 % 16 %
उद्योग 07 % 19 %
इलेक्ट्रिक वाहन 05 % 05 %
रेलवे 04 % 16 %
कृषि 04 % 9.75 %
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें