नारी शक्ति गौरा आजीविका महिला ग्राम संगठन का तिरतीय वार्षिक उत्सव देवाशीष बैंकट हॉल ग्राम पनियाली में मनाया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ।यहां नारी शक्ति गौरा आजीविका महिला ग्राम संगठन का तिरतीय वार्षिक उत्सव देवाशीष बैंकट हॉल ग्राम पनियाली में मनाया गया ग्राम संगठन निरंतर समूह की महिलाओं के लिए रोजगार के लिए कार्य करता आया है और भविष्य में भी रोजगार परक कार्य करने जा रहा है,जिससे समूह की सभी महिलाओं को रोजगार मिलेगा जैसे बेकरी की ट्रेनिंग दी जाएगी समूह की महिलाएं संगठन में धूपबत्ती, अचार,बड़ी मुंगफली,बुटीक सिलाई का कार्य करती रहती है वार्षिकउत्सव मेले में सभी महिलाओं ने अपने खाने और सम्मान के स्टाल लगाए थे, समूह द्वारा भविष्य में भी यह मेला किया जाएगा जिससे महिलाओं को रोजगार एवं सामाजिक कार्य की जानकारी मिलती रहेगी,मेले में प्राइमरी पाठशाला पनियाली वह द मास्टर स्कूल के बच्चों ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ ही समूह की महिलाओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मेले का सफल संचालन श्रीमती नीलू नेगी एवं चंदन राणा द्वारा किया गया,मेले मैं मौजूद अतिथि मनोज पाठक जी बालम देवका समाजसेवी श्रीमती विद्या महतोलिया , पार्वती किरोला जी, सम्मानित रागिनी आर्य जी ग्राम प्रधान पनियाली,रमेश चंद्र जोशी जी एडियो ब्लॉक हल्द्वानी, लता सुयाल जी बीएमएम, एनआरएलएम भावना,मुकेश रघुवंशी जानकी फ्रंत्याल,अक्षय सुयाल क्षेत्र पंचायत सदस्य पनियाली, गुंजन मेहरा क्षेत्र पंचायत सदस्य लामाचोड़,समाजसेवी योगेश हैड़िया,श्रीमती बसंती राणा, ममता जोशी नेहा भट्ट,मंजू, पार्वती आदि उपस्थित थे

Ad
Ad