भाजपा में इन नामी नेताओं के टिकट हुए पक्के,यहां से लड़ेंगे चुनाव

ख़बर शेयर करें

राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी में हर एक राजनीतिक दल लगा हुआ है लेकिन इसी बीच राजनीतिक दल आपसी में सभी लोग मंथन करने में लगे हुए हैं कि किन दिग्गज नेताओं को टिकट दिया जाए क्योंकि इस समय कोई भी राजनीतिक दल यह नहीं चाहेगा कि विधानसभा चुनाव से पहले उसकी खेमे में दलबदल होना शुरू हो जाए वैसे भी चुनाव के समय में तो हर एक राजनीतिक द दिग्गजों की दून से दिल्ली दौड़ भी जारी है। खबर है कि कांग्रेस और भाजपा ने कई नाम फाइनल कर लिए हैं बस उनका ऐलान होना बाकी है लेकिन कई सीटें ऐसी है जिनमे पेंच फंसा हुआ है। उनमे से एक सीट कोटद्वार की भी है जहां से हरक सिंह रावत विधायक हैं। वहीं पौड़ी सीट पर भी संशय बना हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन सीटों पर नाम लगभग तय हैं, उनके पैनल में एक-एक नाम ही हैं। बीते दिन कोर ग्रुप की बैठक हुई। भाजपा ने सभी 70 सीटों पर दावेदारों के पैनल को अंतिम रूप दे दिया है। शनिवार को पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के बाद इस पर मुहर लगाई गई। यह सूची रविवार को दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी।अन्य सीटों पर 2 से 4 नाम शामिल हैं।

Ad
Ad


खबर है कि आज रविवार को टिकट पर मंथन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक हो सकती है। 19 जनवरी को दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है। सीएम धामी का खटीमा से टिकट पक्का माना जा रहा है। वहीं कई कैबिनेट मंत्रियों के टिकट भी पक्के हैं जहां से वह अभी वर्तमान में विधायक हैं। लेकिन हरक सिंह रावत केदारनाथ से चुनाव लड़ सकते हैं।


इन सीटों पर फंसा पेंच
आपको बता दें कि पौड़ी, कोटद्वार, थराली, कर्णप्रयाग, घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी, झबरेड़ा, लक्सर, पिरान कलियर, राजपुर रोड, चम्पावत, लोहाघाट, नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, जागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वारहाट, गंगोलीहाट, बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर व गंगोत्री

इनके टिकट पक्के
सीएम पुष्कर सिंह धामी (खटीमा), कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (चौबट्टाखाल), बंशीधर भगत (कालाढूंगी), सुबोध उनियाल (नरेंद्र नगर), डा हरक सिंह रावत (केदारनाथ), स्वामी यतीश्वरानंद (हरिद्वार ग्रामीण), बिशन सिंह चुफाल (डीडीहाट), रेखा आर्य (सोमेश्वर), अरविंद पांडेय (गदरपुर), गणेश जोशी (मसूरी) व डा धन सिंह रावत (श्रीनगर), विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (ऋषिकेश), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक (हरिद्वार), विधायक मुन्ना सिंह चौहान (विकासनगर), उमेश शर्मा काऊ (रायपुर), विनोद चमोली (धर्मपुर), चंदन रामदास (बागेश्वर), सौरभ बहुगुणा (सितारगंज), राजेश शुक्ला (किच्छा), कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (खानपुर), महेश जीना (सल्ट), चंद्रा पंत (पिथौरागढ़), डा प्रेम सिंह (नानकमत्ता), नवीन दुम्का (लालकुंआ), बलवंत सिंह भौर्याल (कपकोट), ऋतु खंडूड़ी (यमकेश्वर), कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रीतम पंवार (धनोल्टी) व पूर्व विधायक राजकुमार (पुरोला)।