ठग बाप- बेटे की मौजमस्ती की आदत ले गई उन्हें जेल, ऐसे आए पकड़ में

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

दिल्ली एसकेटी डॉट कॉम

पंजाब के मस्त खोर एक बाप बेटे की जोड़ी को आखिरकर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। उन पर आरोप है कि वह अपने आप को बहुत बड़ा बिजनेसमैन बताकर महंगे होटलों में ठहर वहां की सुविधाओं का लाभ लेते थे तथा पूरा दिन बिना सो गए वहां से फरार हो जाते थे पुलिस टॉप ऐसा ही एक मामला इंदिरा गांधी एयरपोर्ट एरो सिटी स्थित एक होटल में सामने आया जहां इन दोनों ने 2 सप्ताह के करीब रुक कर 3 लाख से अधिक के बिल में सिर्फ ₹60000 बैंक ट्रांसफर करने के बाद फरार हो गए। ऐसे ही कई मामले उनके अन्य जगह भी होने की संभावना के चलते कई और केस दर्ज हो सकते हैं

एरोसिटी में स्थित Aloft होटल के मैनेजर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 11 अगस्त 2021 को जालंधर के रहने वाला नवदीप सिंह ने उनके होटल में चेक-इन किया था. फिर उसके बाद उसकी मां कुलदीप कौर और पिता कमलजीत सिंह भी वहां रुकने के लिए आ गए. ये सभी 6 सितंबर तक उस होटल में रुके थे. साथ ही परिवार के तीनों सदस्यों ने Aloft में ठहरने के दौरान होटल की सभी सुविधाओं का लाभ भी उठाया


.होटल में रहने, खाने और अन्य सेवाओं के लिए उनका कुल बिल 3,41,054 रुपये बना था. लेकिन उन्होंने केवल 60000 रुपये बैंक ट्रांसफर के माध्यम से होटल वालों को दिए. फिर 4 सितंबर 2021 को कमलजीत सिंह और कुलदीप कौर ने बिना अपना बकाया चुकाए होटल के कमरे से चेक आउट किया और बाद में 5 सितंबर 2021 को नवदीप सिंह भी दो घंटे में वापस लौटने के बहाने से रुपये की शेष राशि का भुगतान किए बिना फरार हो गया. 
इसके बाद पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी. ।

जांच के दौरान सभी संबंधित दस्तावेज Aloft होटल से एकत्र किए गए और उन पर नियमित तकनीकी निगरानी भी रखी गई. टीम की मेहनत रंग लाई और 19 जनवरी 2022 को सूचना मिली कि नवदीप सिंह और उनके पिता कमलजीत सिंह परीक्षित होटल महिपालपुर नई दिल्ली में ठहरे हुए हैं. इसलिए महिपालपुर होटल में छापेमारी की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.