पूर्णागिरि धाम के पास तीन मंजिला दुकान में लगी आग, एक घंटे तक श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रोका

ख़बर शेयर करें


पूर्णागिरि धाम के पास पूजा सामग्री की दुकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना में एक व्यक्ति की तीन मंजिला दुकान आग की चपेट में आ गई।

Ad
Ad


तीन मंजिला दुकान पर लगी आग
बताया जा रहा है घटना में रमेश तिवारी की तीन मंजिला दुकान जल गई। लकड़ी, तखत, बल्ली, टिनशेड से बनी दुकान में पूजा सामग्री बेचने के अलावा रेस्टोरेंट का भी संचालन किया जाता था। घटना सुबह नौ बजे काली मंदिर के पास की बताई जा रही है। जिसमें रमेश तिवारी की दुकान नंबर 23 व 24 जल गई। बाद में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से आग और धधक गई।


आग बेकाबू होने पर हो सकता था बड़ा नुकसान
स्थानीय दुकानदारों और पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। खतरे की संभावना को देखते हुए करीब एक घंटे तक पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को ककराली गेट पर ही रोक दिया गया। वक्त रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो करोड़ो का नुकसान होने की संभावना थी। बता दें वहां पर सभी दुकानें एक दूसरे से लगी हुई है और अधिकांश दुकानें टिनशेड की है।