फर्जी दस्तावेज के जरिया बना आईएएस, एलआईसी एजेंट समेत तीन से की शादी,ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे शुरू हुई बर्बादी

ख़बर शेयर करें

धोखाधड़ी को लेकर बहुत मामले सामने आते लेकिन एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप खुद अचंभित रह जाएंगे बता दें कि मामला इंदौर का है यहां पर फर्जी दस्तावेज के जरिए आईएएस के रूप में प्रमोशन पाने वाले अफसर संतोष वर्मा के कई किस्से सामने आ रहे हैं। संतोष वर्मा अभी पुलिस रिमांड पर हैं, इंदौर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। रिमांड आज ही खत्म होगी, उसके बाद पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ के दौरान आईएएस संतोष वर्मा सही तरीके से जवाब नहीं दे रहे हैं। अब वर्मा के रंगीनमिजाजी के किस्से सामने आ रहे हैं। नौकरानी से लेकर एलआईसी एजेंट तक से वर्मा ने शादी रचा ली थी। मगर किसी को पत्नी नहीं बनाया। वर्मा ने अपनी तैनाती के दौरान हर जगह पर कोई न कोई कारनामा किया है। मगर इसी फरेबी प्यार ने वर्मा को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएएस संतोष वर्मा ने चार युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसा रखा था। इस दौरान वर्मा ने उनसे शादी भी रचाई लेकिन कभी सच को सामने नहीं आने दिया और किसी को पत्नी नहीं बनाया। शहर बदलते ही वर्मा ने नई युवती को जाल में फंसाया।रीवा में सांख्यिकी अधिकारी रहते हुए वर्मा ने अपने प्रेम जाल में नौकरानी को फंसा लिया था। इस दौरान उससे शादी भी कर ली थी। दबी जुबान से लोग बताते हैं कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वर्मा इसके बाद डिप्टी कलेक्टर बन गए, तो एक बार फिर उससे शादी रचा ली। हालांकि वर्मा पहले से शादीशुदा हैं। इसके बावजूद शहर दर शहर रासलीला रचाते रहे हैं।इसके बाद हरदा में भी संतोष वर्मा की तैनाती रही है।

Ad
Ad

हरदा में रहते हुए भी एक युवती पर फिदा हो गए। उससे भी शादी रचा ली। बताया जाता है कि वर्मा ने इस युवती पर लाखों रुपये भी लुटाए। मगर शादी करने और रिश्ते को सार्वजनिक करने के लिए युवती ने दबाव बनाया तो वर्मा मुकर गए। उसके बाद युवती वर्मा के खिलाफ पुलिस स्टेशन पहुंच गई।धार में पोस्टिंग के दौरान वर्मा ने अपने प्रेमजाल में इंदौर की रहने वाली एलआईसी एजेंट को फंसाया। दोनों में मेलजोल बढ़ गया। इसके बाद वर्मा ने उस एजेंट से शादी रचा ली। मगर बाद में उसके साथ रहने में वर्मा असहज हो गए।

इससे नाराज युवती ने इसी साल इंदौर के लसूड़िया थाने में मामला दर्ज करवा दिया। इसी जांच के दौरान फर्जी आईएएस बनने की कहानी भी सामने आ गई।वर्मा पर अब कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। शादी वाले आरोपों को पूछताछ के दौरान खारिज कर रहे हैं। मगर सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार अब उनके ऊपर गाज गिर सकती है। सरकार उन्हें सस्पेंड कर सकती है।