उत्तराखंड की 15 ग्राम पंचायतों में हल्द्वानी विकासखंड की तीन ग्राम पंचायतें भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित की गई

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ब्लॉक की ग्राम सभा किशनपुर सकुलिया, हल्दूचौड़ जग्गी और हल्दूचौड़ दीना को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।

Ad
Ad

उपरोक्त सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया विकासखंड हल्द्वानी जनपद नैनीताल ने राज्य स्तर पर जनसंख्या श्रेणी 2000 से 5000 जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री आवास देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में “स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण” और “स्वच्छता ही सेवा 2023” एवं “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 पुरस्कार वितरण” समारोह आयोजित किया गया।

पुरस्कार समारोह का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उत्तराखंड द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में स्वयं मूल्यांकन एवं समकक्ष सत्यापन के आधार पर उत्कृष्ट योगदान के लिए 15 ग्राम पंचायतों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

उपरोक्त सम्मान समारोह में किशनपुर सकुलिया विकासखंड हल्द्वानी जनपद नैनीताल ने राज्य स्तर पर जनसंख्या श्रेणी 2000 से 5000 जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उपरोक्त कार्यक्रम में नैनीताल जनपद की 7 ग्राम पंचायत के प्रधानों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। हल्द्वानी ब्लॉक के अंतर्गत तीनों ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया ग्राम प्रधान विपिन जोशी, हल्दुचौड़ जग्गी ग्राम प्रधान श्रीमती मीना भट्ट, और हल्दुचौड़ दीना ग्राम प्रधान श्रीमती हेमा जोशी को स्वच्छता के क्षेत्र में अतुल्य सहयोग के लिए मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार दिया गया।

हल्द्वानी ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के ग्राम प्रधान विपिन जोशी ने उक्त पुरस्कार के लिए सभी ग्राम वासियों के सहयोग को प्राथमिकता दी, उन्होंने खास तौर पर ग्रामीण महिला समूहों, युवक मंगल दल और सक्रिय ग्राम वासियों के सहयोग का धन्यवाद किया।