घर में एक साथ मिले तीन शव, पास में पड़ी थी लाइसेंसी रिवाल्वर

ख़बर शेयर करें

औरैया: औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दपंती और उनके बेटे का घर में शव मिला है। मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांज में जुट गई है।घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के गुरुहाई मुहाल के रहने वाले प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप पोरवाल उम्र 52 साल, उनकी पत्नी मीरा पोरवाल उम्र 48 साल और उनके 22 साल के बेटे शिवम का शव घर के कमरे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम छानबीन करने में जुटी हुई है। फिलहाल अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।घर के बाहर संदीप के चाहने वाले पहुंचे।परिवार के छोटे बेटे ने दी जानकारीएक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। संदीप पोरवाल का छोटो बेटा सुबह स्कूल जाने के लिए ऊपर गया। जहां उसने शव पड़ा देखा। ये देख उसने शोर मचाया। जिसके बाद परिवार के अन्य लोग पहुंचे। मौके पर पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन पुलिस स्पष्ट नहीं कह पा रही है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।हादसे के बाद व्यापारी संदीप के घर लोगों की भीड़ जमा हो गई।परिवार में था छठी का कार्यक्रमप्रबंधक के घर पर बुधवार को कृष्ण छठी का कार्यक्रम था। जिसमें परिवार और रिश्तेदार आए थे। व्यापारी सतीश पोरवाल,प्रकाश,प्रदीप और संदीप ये चारों भाई एक ही मकान में ऊपर नीचे रहते थे। संदीप पोरवाल प्रकाश चन्द्र महाविद्यालय में प्रबन्धक भी थे। एलपीजी पंप से लेकर ईंट भट्टा तक कई प्रतिष्ठान के मालिक भी थे। वह ऊपर वाली मंजिल में अपनी पत्नी मीरा व बेटे शिवम के साथ रहते थे। छोटा बेटा ओम जी इंटर का छात्र है वह पढ़ाई कारण दूसरी मंजिल में रहता था।व्यापारी संदीप और उनकी पत्नी मीरा की फोटो फ्रेम।टिफिन लेने कमरे में गया था बेटागुरुवार की सुबह करीब सात बजे छोटा बेटा स्कूल जाने के लिए ऊपर टिफिन लेने गया। अंदर जाकर देखा तो संदीप मीरा व शिवम का शव खून से लथपथ पड़ा था। इस पर उसने शोर मचाया तो बिल्डिंग में रहने वाले अन्य भाई व परिजन भी दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। तीनों को गोली लगी थी। पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर भी बरामद की।पुलिस ने की परिजनों से पूछताछपुलिस ने परिजनों से बात की, लेकिन घटना को लेकर कोई कुछ बता नहीं पा रहा था। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है। शहर के तमाम व्यापारी और नेता घटनास्थल पर पहुंच गए। मिलनसार और सामाजिक होने के कारण शहर में हर कोई घटना से स्तब्ध है। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ का कहना है कि मामले की जांच चल रही है सभी बिंदु पर पड़ताल की चल रही है।

Ad
Ad