इस मार्च से शुरू होगी एयर सर्विस,गोवा के लिए होगी सीधी उड़ान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

समर सीजन की शुरुवात हो चुकी है। देहरादून वासियों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी गोवा, कोलकाता या जम्मू जाने का प्लान कर रहे हैं तो खुश हो जाइये। दरअसल, देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से समर शेड्यूल के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने 26 फ्लाइट संचालित करने की अनुमति दी है।


आगामी 26 मार्च से कोलकाता, गोवा और जम्मू समेत कई शहरों के लिए फ्लाइट संचालित की जाएगी। देहरादून एयरपोर्ट पर पहली बार अकासा एयरलाइंस अपनी फ्लाइट उतारने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि समर शेड्यूल लागू होने के बाद जम्मू और कोलकाता की बंद पड़ी फ्लाइट दोबारा शुरू की जाएगी।


गोवा के लिए होगी सीधी उड़ान
वहीं गोवा के लिए देहरादून से पहली बार फ्लाइट शुरू की जाएगी। 26 मार्च से वर्तमान में संचालित की जा रहीं सभी फ्लाइटों के समय में भी कुछ बदलाव कर दिया जाएगा।