इस दिन होगा नैनीताल जिले में पुलिस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी०ए०सी०/आई०आर०बी० (पुरूष) / फायरमैन (अग्निशामक – पुरूष) की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के उपरान्त उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक: 21.05.2023 को निर्गत चयन परिणाम में जनपद नैनीताल भर्ती केन्द्र से आवेदन करने वाले चयनित निम्नलिखित कुल 87 पुरूष अभ्यर्थियों का चिकित्सा/स्वास्थ्य परीक्षण हेतु दिनांकः 01.06.2023 व 02.06.2023 नियत की जाती है। अतः जनपद नैनीताल, भर्ती केन्द्र से आवेदन करने वाले उपरोक्त चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह चिकित्सा/स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कमांक 01 से 45 तक अंकित अभ्यर्थी दिनांक: 01-06-2023 को तथा कमांक 46 से 87 तक अंकित अभ्यर्थी समय 09:00 बजे तक पुलिस लाईन नैनीताल में 04 पास पोर्ट साईज की फोटो सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें । दिनांक 01-06-2023 को चिकित्सा / स्वास्थय परीक्षण हेतु अनुक्रमांक।