स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष पर इस ग्राम पंचायत को मिला यह विशिष्ट उपहार

ख़बर शेयर करें

आज स्वच्छ भारत दिवस के सभी कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ मिलजुलकर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी उपलक्ष में आज प्राथमिक विद्यालय बकुलिया मोटाहल्दू में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सामुदायिक विकास विशेषज्ञ लक्ष्मी कुमारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई । 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के सभी कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ मिलजुलकर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान विपिन जोशी जी द्वारा 25 सितम्बर को माननीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उत्तराखंड सरकार से सीधे स्वच्छता संवाद किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा ग्राम पंचायत के द्वारा किए गये कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम पंचायत को O.D.F + किए जाने पर ग्राम वासियों को बधाई दी एवं पंचायत से स्वच्छता के स्थर को बरकरार रखने की अपील की । इसी क्रम में परियोजना निर्देशक नैनीताल श्री अजय सिंह जी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी एवं ग्राम पंचायत में स्वच्छता के किए गये कार्यों पर ख़ुशी ज़ाहिर की और ग्रामवासियों को O.D.F + घोषित करने की बधाई दी । इसी के साथ स्वच्छता शपथ तथा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी उपस्थित जन समुदाय को शपथ दिलायी |

Ad
Ad


जलजीवन मिशन के सहायक अवर अभियंता श्री ललित मोहन एठानी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी । पहले चरण में ग्राम बकुलिया एवं किशनपुर सकुलिया में हर घर जल नल के कनेक्शन कर दिए गए। दूसरे चरण में पर्याप्त उपलब्धता एवं अवशेष मेन पेयजल लाइनों का कार्य पूरा किया जाएगा । पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा दी गई कार्य योजनाओं को किर्यान्वित किया जाएगा जिससे हर घर को नल से जल उपलब्ध हो सके ।

ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी जी द्वारा समस्त स्वजल विभाग जल संस्थान, शिक्षा विभाग, बाल विकास, युवक मंगल दल और ग्रामवासियों का धन्यवाद किया गया।