इस दिन होगी देशव्यापी हड़ताल , एलआईसी कर्मी भी होंगे शामिल

ख़बर शेयर करें

एक बार फिर देशव्यापी हड़ताल की घोषणा कर दी गई है और यह देशव्यापी घोषणा ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन के द्वारा 28 को 29 मार्च को की गई है और इस हड़ताल में एलआईसी कर्मचारी भी शामिल होंगे बता दें कि सरकार किसी भी प्रकार से अत्यंत अपारदर्शी ढंग से एलआईसी का विनिवेश करना चाहती है और ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लोई एसोसिएशन का यह भी कहना है कि एलआईसी जैसे सबसे ज्यादा सफल सर्वजन संस्थान के निजीकरण की शुरुआत होगी। जिसकी वजह से एलआईसी कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि इस हड़ताल में कर्मचारियों के प्रमुख मुद्दे है-

Ad
Ad

एलआईसी आईपीओ के निर्णय के विरोध में व आज निर्भरता के प्रतिक सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ।

नई पेंशन योजना की जगह पर पुरानी पेंशन योजना लागू करना

फैमिली पेंशन में सुधार करना

बढ़ते व्यवसाय के कारण एलआईसी में क्लास 3 और 4 में नई भर्तियां करना

श्रम कानूनों के स्थान पर लाई गई श्रम संहिताओ को रद्द करना

असंगठित क्षेत्र के लिए सामाजिक सुरक्षा उपाय लागू करना

आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाना

शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए अधिक बजट आवंटित करना

इस मौके पर शाखा अध्यक्ष प्रमोद धस्माना, सचिव हरिओम, दिनेश जोशी ,मधुबाला, तनुजा जोशी, रमेश कर्नाटक, रमेश कांडपाल ,नवीन भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।