द्वाराहाट की इस बेटी का वास्केटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन गांव में दीपावली पर खुशियाँ हुई दुगुनी#selectionvasketball

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

द्वाराहाट एसकेटी डॉट कॉम

द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े इड़ा ग्राम सभा यह लगते हुए जमीनी पार गांव की कनिष्का बिष्ट का चयन उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बास्केटबॉल टीम के लिए हुआ है। कनिष्का के चयन से गांव और उसके परिवार के लिए दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गई है

कनिष्का आगामी 14से 21नवम्बर तक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में होने जा रही नेशनल सब जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में उत्तरप्रदेश की ओर से‌ प्रतिभाग करेंगी।


इससे पहले वे 29अक्टूबर से 12 नवम्बर तक अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स प्रयागराज में आयोजित उत्तर प्रदेश प्री नेशनल कैम्प में भाग लेंगी। कनिष्का की सफलता‌ से ग्राम क्षेत्र में खुशी का माहौल है।