चारधाम यात्रा में दुर्घटना रोकने के लिए उठाए जाएंगे ये कदम, जारी हुए निर्देश

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इस बार सरकार यात्रा के दौरान यात्रियों को कोई परेशनी ना हो इसके लिए भरपूर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने यात्रा मार्गों पर उन स्थानों पर जहां पर दुर्घटना होती है, क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए हैं।


दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में लगाए जाएंगे क्रैश बैरियर
चारधाम यात्रा के दौरान हादसों को रोकने के लिए यात्रा मार्ग में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे। चारधाम यात्रा से पहले सड़कों को चकाचक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा मानकों को पूरा करने के निर्देश शासन स्तर पर जारी किए गए हैं।


चारधाम यात्रा मार्ग पर संभावित दुर्घटनास्थलों पर क्रैश बैरियर लगाने के लिए प्रमुख सचिव लोनिवि की ओर से लोनिवि के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यात्रा शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय पर सड़कों का हाल है बेहाल
चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है। जिसके लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है। लेकिन अब भी सड़कों स्थिति कई जगहों पर बदत्तर बनी हुई है। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो भू-स्खलन सिर दर्द बना हुआ है तो कहीं अभी भी ब्लैक स्पॉट पड़े हुए हैं। इन्हें ठीक करने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। थोड़ी ही बारिश में भू-स्खलन शुरू हो जाता है।


भू-स्खलन या मलबा आने से यात्रा मार्ग ना हो प्रभावित
जारी निर्देशों में कहा गया है कि यात्रा मार्ग में भू-स्खलन या मलबा आने से यात्रा प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही चारधाम यात्रा में यात्रा मार्गों पर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।


यात्रा अवधि के दौरान मानसून के समय भूस्खलन होने और मलबा आने से यात्रा मार्ग प्रभावित होते हैं। इसलिए यात्रा में व्यवधान होता रहता है, इसको ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जारी निर्देशों में कहा गया है कि यात्रा मार्गों पर निर्माण सामग्री किसी भी सूरत में नहीं दिखनी चाहिए।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.