उत्तराखंड में बढ़ने लगे कोरोना के केस,स्वास्थ्य विभाग ने की अपील

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। कुछ महीनों की राहत के बाद केसों में लगातार इजाफा होता दिख रहा है। प्रदेश में स्वास्थय विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में नौ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। अब राज्य में कोरोना सक्रमित मरीजों की संख्या 32 पहुंच गई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को सामने आए नौ मामलों में से देहरादून के छह, उत्तरकाशी के दो और नैनीताल का एक मरीज शामिल है। जबकि इस दौरान दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Ad
Ad


अब प्रदेश में कुल 32 कोरोना संक्रमित हैं। इसमें से देहरादून से 19 मामले, हरिद्वार के छह, नैनीताल के दो, पौड़ी का एक और उत्तरकाशी के चार कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं।



देशभर में कोरोना केसों में इजाफा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को गाइडलाइन जारी करते हुए अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 14 राज्यों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा हो गया