पूर्व पीएम इंदिरा की एक झलक पाने के लिए उमड़ा था सैलाब, लौटने के अगले दिन ही हो गई थी हत्या

ख़बर शेयर करें




भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद पूरा देश सन्न हो गया था। क्या आप जानते हैं। इंदिरा गांधी की मौत से ठीक एक दिन पहले वे उत्तराखंड पहुंची थी।

Ad
Ad

31 अक्टूबर 1984 को उत्तरकाशी पहुंची थी पूर्व पीएम
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वर्ष 1984 में उत्तरकाशी पहुंची थी। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की एक झलक पाने के लिए यहां जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक महावीर बिष्ट बताते हैं कि 30 अक्तूबर 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उत्तरकाशी आई थीं।

उत्तरकाशी से लौटने के अगले दिन ही हुई थी हत्या
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हेलीकॉप्टर मातली में उतरा था। रामलीला मैदान में इंदिरा की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। लोगों ने घरों की छतों से भी उन्हें सुना था। सेवानिवृत्त शिक्षक ये भी बताते हैं कि उत्तरकाशी में जनसभा के बाद जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वापस लौटी थीं तो उसके अगले ही दिन 31 अक्तूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी।

राजनीति का अखाड़ा माना जाता है रामलीला मैदान
आप जानते हैं उत्तरकाशी के रामलीला मैदान को राजनीति का अखाड़ा भी माना जाता है। यहां पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के अलावा, अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई बड़े नेता यहां जनसभा कर चुके हैं। आपको बताते चलें 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी रामलीला मैदान में सभा की थी।

लालकृष्ण आडवाणी भी पहुंच चुके हैं रामलीला मैदान
इसके अलावा 1997 में दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे मोतीलाल बोरा भी यहां जनसभा कर चुके हैं।1996-97 में कांग्रेस नेता राजेश पायलट ने भी यहां चुनावी रैली की थी। वहीं 2002 में लालकृष्ण आडवाणी और 2007 में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राज बब्बर भी रामलीला मैदान पहुंचे थे।