यहाँ भी सुरक्षा चूक! हरीश रावत की सभा में चाकू लेकर मंच पर चढ़ा युवक मची अफरातफरी

ख़बर शेयर करें

काशीपुर एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

प्रधानमंत्री चुनावी यात्रा के दौरान हुई भारी चूक के बाद अब यहां काशीपुर में कांग्रेस के चुनाव अभियान के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जनसभा के दौरान एक सिरफिरा युवक चाकू लेकर मंच पर चल गया और वहां से वह बोलने लगा कि जय श्री राम बोलो नहीं तो चाकू उसे मार डालूंगा। इसी दौरान चंद सेकेंड पहले हरीश रावत मंच से नीचे ही उतरे थे। पुलिस इस मामले में छानबीन की जा रही है तथा युवक कांग्रेस कांग्रेस नेता की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

हरीश रावत की यहां काशीपुर में सदस्यता कार्यक्रम चल रहा था की हरीश रावत सभा के बाद अभी मंच से उतर ही थे कि एक युवक चाकू लहराते हुए मंच पर चढ़ गया उसने इतना दुस्साहस किया कि माइक छीन कर सभी लोगों से जय श्रीराम के नारे लगाने को कहा अगर नारे नहीं लगाए तो वह चाकू से मार देगा। इसी बीच मंच पर अफरा-तफरी मच गई किसी तरह से कांग्रेस नेता प्रभात साहनी ने उसे दबोचा और चाकू छीनते ही वह हाथ छुड़ा कर भाग गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज जोशी ने इस घटना को लेकर सवाल उठाये हैं। जोशी ने कहा कि चाकू लेकर युवक मंच तक पहुंच गया, लेकिन वहां पूर्व सीएम की सुरक्षा में लगी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोप लगाया कि चुनाव से पहले माहौल खराब करने के कुप्रयास किये जा रहे हैं। उधर, कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि आरोपी युवक पहले से कार्यक्रम में मौजूद था। उसने पूर्व सीएम हरीश रावत के पहुंचने पर उन्हें माला भी पहनायी थी।

उधर, काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने देरशाम बताया कि युवा कांग्रेस के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रभात साहनी की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रतापपुर निवासी विनोद कुमार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली रतूड़ी ने बताया कि गुरुवार देर शाम आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रतूड़ी ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से कमजोर है।

काशीपुर एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया, पूर्व सीएम हरीश रावत के सभास्थल के कुछ वीडियो पुलिस को मिले हैं। घटना से कुछ समय पहले आरोपी युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झंडा पकड़कर नारेबाजी करता दिखायी दे रहा है। उसे ट्रेस किया जा रहा है। प्रारंभिक पड़ताल में जानकारी मिली है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है।