विदेश से देहरादून आई युवती परिजन भी संक्रमित, ओमी क्रान का बड़ा खतरा !

ख़बर शेयर करें

देहरादून।एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

विदेशों से आ रहे प्रवासियों से उम्मीद कौन का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है देश के 10 राज्यों में दस्तक देने के बाद उत्तराखंड में भी पांव पसारने लगा है प्रशासन को अब ऐसे मामले में बीते दिनों विदेश से देहरादून लौटी एक युवती में कोरोना के नये वेरियट ओमीक्रान संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने युवती को होम आइसोलेशन पर रख दिया था और युवती के घर को माइक्रो कंटेरमेंट जोन बना दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार युवती के माता पिता में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद दोनों के सैंपल जिनोम ​सीक्वें​सिंग के लिए देहरादून मेडिकल कालेज को भेजा ​गया है और स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर बनाये हुवे है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि युवती और उसके माता पिता का स्वास्थ्य पूरी तरीके से सामान्य है वहीं उनके घर पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।


ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर देश में पूर्व की तरह नाईट कफ्र्यू और लाकडाउन जैसे हालात पैदा हो रहे है। अब तक पूरे प्रदेश में जिस तरीके से ओमीक्रोन फैल रहा है उसको लेकर महाराष्ट्, मध्यप्रदेश और अब यूपी में भी नाईट कफ्र्यू का ऐलान किया गया है। यूपी सरकार ने नाईट कफ्र्यू के साथ शादी समारोह के लिए भी कोरोना की गाइडलाइन जारी कर दी हैं

जिसके अनुसार शादी व अन्य समारोह की आयोजन की सूचना प्रशासन को देनी होगी। इन आयोजनों में 200 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पायेंगे और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जायेगा। वही उत्तराखंड की बात करे तो कोरोना के ओमीक्रोन को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिये ​गये कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें आवश्यकता पड़ी तो सख्त कदम उठाये जा सकते है।