वन विभाग ने अवैध खनन में पर की यह कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

जसपुर सकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

खनन माफिया वन विभाग एवं खनन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर अवैध खनन करने से बाज नहीं आते हैं जसपुर के टोल प्लाजा के पास से एक रेता से धरा टिप्पर वन विभाग के कर्मियों के हत्थे चढ़ गया रॉयल्टी तथा परमिशन दिखाने की बात पर ड्राइवर इसको सिद्ध नहीं कर पाया कि यह खनन अवैध नहीं है जिसके बाद वन विभाग ने इश्क वाहन को सीज कर दिया ।

वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर आनंद रावत ने बताया कि इस वाहन के पास कोई भी परमिट और रॉयल्टी के कागज नहीं पाएंगे जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाते हुए चालानी कार्रवाई कर दी सदाबहार को निश्चित कर दिया है