युवा प्रतिभाओ ने दिखाया दिमाग का जलवा,दिव्यांश क्वात्रा ओर शैराली पटनायक बने शतरंज चैंपियन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

दीक्षांत इन्टरनेशनल स्कूल में युवाओं ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए शतरंज प्रतियोगिता में एक दूसरे को अपनी बुद्धि का जलवा दिखाया लिए इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दिव्यांश क्वात्रा तथा बालिका वर्ग में शैराली पटनायक ने चैंपियनशिप जीती l


मुख्य अतिथि आर0एफ0सी0 हरबीर सिंह ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान करते हुए कहा कि जिस तरह से इन्होंने खेल का जज्बा और बुद्धि का प्रयोग किया है उससे निश्चित रूप से इनका भविष्य उज्जवल रहेगा लिए

शतरंज प्रतियोगिता के सफल के लिए आयोजक श्री समित टिक्कू को बधाई देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अगर मेरा दूसरा जन्म हो तो मैं भी खिलाड़ी ही बनना चाहूंगा। उन्होंने कार्यक्रम में आए अभिवावकों से अनुरोध करते हुए कहा की बच्चों के हुनर को आगे बड़ने में उनका पूरा सहयोग दें जिससे वे प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। श्री समित टिक्कू ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन करने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथी हरबीर सिंह ने सरकारी स्कूल की प्रतिभागी कु0 तनिष्का को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन स्वरूप नकद धनराशि भी प्रदान की।

कार्यक्रम का सफल संचालन चेस खिलाड़ी नीरज शाह के द्वारा किया गया।

शुभ सिंह सैनी व कशिश बिष्ट बनें उप विजेता। मनस्वी पांडे व हर्षदीप सिंह रहे तीसरे स्थान पर। वहीं बालक वर्ग में प्रत्यूष फूलारा, भार्गव सती, धु्रव पाठक, तेजस जोशी, अंश अग्रवाल, अंश झा, आरव क्वात्रा, रूदा्रंश वर्मा, तेजस तिवाडी, सात्विक अग्रवाल, अतिकेश सिंह, भव्य अरोडा, आयूष पलडिया, श्रेयांश साहू का प्रदर्शन शानदार रहा। बालिका वर्ग में प्रियंका पाण्डे, लक्षिता चौधरी, भूमि कूंजवाल, दिया सिंह, कृतिका खाती का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में एसपीसिटी हरविन्दर सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष श समित टिक्कू, उत्तराखण्ड शतरंज समिति के महासचिव संजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष डाॅ सीमा सिंह, इंटरनेशनल आर्बिटर अमित शर्मा, साकेत अग्रवाल, रविंदर शाह, रवि शर्मा, रश्मि शर्मा, नागेश दुबे वंदना शर्मा, मुकेश पाल, राजीव चौधरी, किशन तिवाडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थि रहे।