यहां सांड से टकराई युवक की बाइक, मौत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी से बिंदुखत्ता अपने घर जा रहे लालकुआं के युवक की बाइक सांड से टकराई तो युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

आपको बता दें कि बिंदुखत्ता स्थित शास्त्री नगर के रहने वाले 32 वर्षीय मनोज जोशी पुत्र भोला दत्त जोशी सोमवार शाम हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान राजीव नगर बोरिंग पट्टा के पास उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए सांड से भिड़ गई। इस दुर्घटना में मनोज को गंभीर रूप से चोट आई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हल्द्वानी हॉस्पिटल ले जाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें देखा तो गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद से बरेली भोजीपुरा स्थित राममूर्ति चिकित्सालय में मनोज का इलाज चल रहा था। लेकिन मंगलवार की रात मनोज ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के दो मासूम बच्चे भी हैं। ऐसे में उन दोनों के सिर से पिता का साया उठ गया है। मनोज की मौत से पूरे घर में तहलका मचा हुआ है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.