ऑनलाइन प्रेम में गिरफ्तार अपने बच्चों को छोड़ फौजी की बीवी मिली यूपी में

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी आजकल सोशल मीडिया में प्रेम प्रसंग का प्रचलन बहुत ज्यादा चल रहा है ऑनलाइन दोस्ती प्रेम के चलते महिलाएं अपने घर बच्चे सभी को छोड़कर उसे इंसान के साथ फरार हो जा रही है इसको उन्होंने कभी देखा नहीं उसे वह प्यार करने लग जाती है जिसके कारण अपना घर बार से भूल जाती है ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से फौजी की बीवी का आया है जिसको ऑनलाइन इंस्टाग्राम में एक छात्र बीटेक के छात्र से प्रेम हो गया

Ad
Ad

, फौजी की पत्नी अपने बच्चों और पति को छोड़कर फरार हो गई है। एक महीने बाद वह पुलिस को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मिली और हल्द्वानी लौटी तो बहुत मुश्किल से पति के पास जाने को राजी

एक फौजी की बीवी एक स्टूडेंट के प्यार में पड़ गई और ऐसी पड़ी कि लोकलाज, पति व बच्चों को छोड़कर उसके साथ भागकर आजमगढ़ जा पहुंची।

फौज में कार्यरत एक व्यक्ति अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ कोतवाली क्षेत्र में रहता है। फौजी की बीवी के हाथ में स्मार्टफोन था और उसमें इंस्टाग्राम इंस्टाल था। लिहाजा इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते-करते महिला की पहले इस छात्र से हाय-हेलो हुई। फिर दोनों का इजहार-ए-इश्क और आखिर में नौबत यहां तक पहुंची कि फौजी की बीवी अपनी बसी-बसाई दुनिया को पीछे छोड़कर दिसंबर 2023 में छात्र के साथ फरार होकर आजमगढ़ पहुंच गई।   

महिला के लापता होने पर फौजी पति ने कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जब जांच के दौरान महिला का फोन सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ में मिली। पुलिस महिला को लेने आजमगढ़ के लिए रवाना हुई, तो युवक के साथ रह रही फौजी की बीवी पुलिस को मिल गई।

पुलिस ने जब वहीं महिला से पूछताछ की तो उसने खुलेआम कहा कि वह इस युवक से प्यार करती है और इसके साथ ही रहना चाहती है। युवक बीबीए का छात्र है।फौजी की बीवी की बातों से पुलिस को एहसास हो गया कि उस पर प्यार का भूत सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन वह किसी तरह समझा-बुझाकर हल्द्वानी ले आई।

हल्द्वानी लाकर महिला की काउंसलिंग कराई गई। इस दौरान भी वह हंगामा करती रही और छात्र के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। किसी तरह उसे समझा-बुझा कर घर लौटने के लिए राजी किया गया। इसके बाद उसे  सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया।