प्री मानसून से होने वाली दिक्कतों से पार पाने के लिए जीरो ग्राउंड में उतरे एसडीएम परितोष वर्मा

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/ लालकुंआ skt. com

Ad
Ad

एसडीएम परितोष वर्मा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मानसून सीजन में होने वाले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।


उन्होंने सबसे पहले दूरस्थ क्षेत्र श्रीलंका टापू का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि श्रीलंका टापू में पूर्ति निरीक्षक को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं ताकि यहां 3 महीने का राशन स्टॉक किया जा सके इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने हेलीपैड का भी सर्वे किया है।

ताकि श्रीलंका टापू का संपर्क कटने पर या फिर किसी विषम परिस्थिति में यहां हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा सके और स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक दवाइयां के लिए निर्देशित किया गया।इसके बाद उन्होंने बंगाली कॉलोनी क्षेत्र पहुंचकर बरसात के समय में होने वाले बाढ़ के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए निरीक्षण किया ।


उन्हीने कहा कि इस संबंध में वह उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे साथ ही वन निगम और वन विभाग के अधिकारियों के साथ भी वार्ता करेंगे ताकि समस्या का समाधान समय से पहले किया जा सके।