नैनीताल में विधवा युवती को विशेष समुदाय के युवक के द्वारा भगा ले जाने एवं पशु मांस खिलाने का मामला आया सामने

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नगर की एक विधवा युवती को (Doosre Dharm) एक मुस्लिम युवक द्वारा भगा ले जाने और उसकी नाबालिग बच्ची को प्रतिबंधित गौवंशीय पशु का मांस खिलाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र दिया गया और आगे मंगलवार को जनपद के एसएसपी को भी इस मामले में शिकायती पत्र सौंपे जाने की तैयारी है।

तल्लीताल के थाना प्रभारी को संबोधित पत्र में अंजू पुत्री स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी धोबीघाट तल्लीताल की और से कहा गया है कि उसके छोटे भाई रवि कुमार का देहांत 15 जुलाई 2020 को हो गया था। इसके बाद उसकी विधवा पत्नी ममता देवी अपनी नाबालिग पुत्री सृष्टि को साथ लेकर 4 जुलाई 2022 को अपने मायके वालों के साथ मुरादाबाद जाने की बात कहकर घर से चली गई।

Join Our WhatsApp Group

जनवरी 2023 में अंजू और उसकी बहन सोना अपने स्वर्गीय भाई की पुत्री सृष्टि से मिलने उसके नैनीहाल मुरादाबाद गए तो वहां पर ममता व सृष्टि नहीं मिले। अलबत्ता ममता के मायके वालों ने बताया कि ममता ने किसी अमन नाम के व्यक्ति से विवाह कर लिया है और वह अब अपने नए ससुराल गौलापार हल्द्वानी में रहती है। जब उन्होंने ममता से फोन पर सम्पर्क किया तो ममता ने फरवरी 2023 में सृष्टि को हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन के पास छोड़ दिया। वहां से वह सृष्टि को नैनीताल अपने घर ले आए।

बाद में ममता के कहने पर अंजू उसे वापस ममता के पास छोड़ आई। लेकिन इस दौरान ममता ने अपने घर का पता आदि नहीं बताया। बाद में अंजू को पता चला कि वह पूर्व में नैनीताल में फेरी लगाने वाले आले हसन के साथ रह रही है। उन्होंने ममता से इस बारे में पूछा तो उसने अमन नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड दिखाया जो वास्तव में मुरादाबाद के सम्भल हसनपुर सिकंदरपुर का रहने वाला आले हसन था। इधर अंजू 14 जून को फिर अपनी भतीजी सृष्टि को हल्द्वानी से नैनीताल ले आई।

जबकि इधर रविवार 9 जुलाई को जब ममता अपनी पुत्री सृष्टि को जोर जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगी तो सृष्टि रोने लगी और उसके बताया कि उसकी मां गौलापार हल्द्वानी मुस्लिम व्यक्ति आले हसन के साथ रहती है। उसे पापा कहने को बोलती है। आले हसन भी खुद को उसका बाप बताया और उससे मां की तरह नमाज पढ़ने को दबाव बनाता है।

सृष्टि ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां व आले हसन ने उसे भैंस का मांस खिलाया। वह उसे कमरे में बंद कर बाहर जाते थे किसी को कुछ भी बताने पर मारते-पीटते थे। उन्होंने सृष्टि का नाम भी बदलकर सानिया रख दिया है।

सृष्टि ने यह भी बताया कि आले हसन बच्ची व उसकी मां को दिल्ली ले जाने की बात कह रहा है। इसलिए वह अपनी मां के साथ नहीं जाना चाहती है। शिकायतकर्ता अंजू का कहना है कि ममता उन्हें जान से मरवाने, खुद को मारकर उन्हें फंसाने और खुद मुसलमान बनने की बात कहते हैं अपनी बेटी को भी मुसलमान बनाने की बात कहती है। लिहाजा शिकायतकर्ता ने आले हसन व ममता से खुद की वह बच्ची सृष्टि को जान माला का खतरा बताया है तथा उन पर जबरन दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है।